MI vs RCB Full Highlights: वानखेड़े में बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत,10 साल बाद मुंबई को उसी के होम ग्राउंड पर हराया, कोहली-रजत की तूफानी फिफ्टी...

MI vs RCB Full Highlights
MI vs RCB Full Highlights: आईपीएल 2025 के एक हाई वोल्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेजबान मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर वानखेड़े स्टेडियम में 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। तिलक वर्मा के ताबड़तोड़ अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने वानखेड़े में मुंबई पर 10 साल बाद यादगार जीत दर्ज की।
क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी ने पलटा मैच का रुख
मुंबई इंडियंस की पारी में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी ने एक समय टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया था। तिलक ने 29 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि हार्दिक ने सिर्फ 15 गेंदों में 42 रन ठोक डाले। लेकिन जैसे ही जोश हेजलवुड ने हार्दिक को आउट किया, मैच का पासा पलट गया।
आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटके और आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्होंने कुल 4 विकेट लिए, जबकि यश दयाल और हेजलवुड को 2-2 सफलताएं मिलीं। भुवनेश्वर कुमार ने भी एक विकेट लिया।
कोहली-पडिक्कल की साझेदारी ने रखी मजबूत नींव
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत झटकेदार रही। ओपनर फिल सॉल्ट सिर्फ 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की अहम साझेदारी करते हुए स्कोर को 95 रन तक पहुंचाया और टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु की छलांग
मुंबई पर मिली जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन का तीसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया है। 4 मैचों में 6 अंकों के साथ अब बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और अब तक 5 में से 4 मुकाबले गंवा चुकी है। मुंबई सिर्फ 2 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर है, जिससे उसकी प्लेऑफ की राह और कठिन हो गई है।