CGPSC घोटाला: उद्योगपति श्रवण गोयल ने लगाई जमानत याचिका, हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब
Chhattisgarh High Court
CGPSC SCAM : बिलासपुर। सीजीपीएससी भर्ती फर्जीवाड़े मामले में जेल में बंद उद्योगपति श्रवण गोयल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीबीआई को जवाब देने के निर्देश देते हुए दो सप्ताह बाद अगली सुनवाई तय की है।
श्रवण गोयल की जमानत याचिका पर जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। सीबीआई की ओर से सीनियर एडवोकेट बी गोपाकुमार ने कोर्ट में पक्ष रखा। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता की तबियत ठीक नहीं है।
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अधिवक्ता ने अंतरिम जमानत की मांग की। इस दौरान सीबीआई ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की। कोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। बता दें कि, सीजीपीएससी 2021 की भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ेे के आरोप में सीबीआई ने श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया है। गोयल जेल में बंद है।
यह है मामला
दरअसल, सीजीपीएससी 2021 की भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने अधिवक्ता के माध्यम से जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेताओं व अफसरों के बेटे,बेटियों व रिश्तेदारों को गलत तरीके से सलेक्ट करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने व सूची को निरस्त करने की मांग की थी। इसी सूची में उद्योगपति श्रवण गोयल की बेटी व दामाद का नाम भी शामिल है।