Raipur News: नशे के खिलाफ CGST और DRI की बड़ी कार्रवाई : रायपुर में 1356 किलोग्राम गांजा जलाकर किया नष्ट

Update: 2025-03-04 19:15 GMT

रायपुर, स्वदेश।  अवैध नशीले पदार्थों के प्रसार को रोकने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) रायपुर की टीम ने मंगलवार को नशीले पदार्थों के निपटान के लिए अभियान चलाया।

सीजीएसटी और डीआरआई अधिकारियों की टीम द्वारा डीआरआई रायपुर के दो अलग-अलग प्रकरण में जब्त किए गए 1356 किलोग्राम गांजा को नष्ट किया। गांजा के निपटान के दौरान हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहे। रायपुर स्थित मेसर्स जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कुल 1356 किलोग्राम गांजा को जलाकर नष्ट किया गया।

इस अभियान की निगरानी हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष राकेश गोयल, प्रधान आयुक्त, सीजीएसटी, रायपुर ने की। उनके साथ उक्त अभियान में समिति के सदस्य बी एन संदीप, संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी, रायपुर, पंकज खंडागले, उपनिदेशक, डीआरआई, सी के त्रिवेदी, सहायक आयुक्त, सीजीएस टी, रायपुर और सीजीएसटी, डीआरआई और मेसर्स जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही जीएसटी विभाग इन दिनों जीएसटी चोरों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है।

देर रात तक चली आईटी की छानबीन 

गौरतलब है कि, टैक्स चोरी के संदेह में मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने बस्तर चेंबर आफ कामर्स समेत स्टील कारोबारियों के फैक्ट्रियों व आवास सहित 10 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि आयकर की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही और अफसरों द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। विभागीय अफसरों का कहना है कि इन कारोबारी समूहों के पास से बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, उसके आधार पर ही कार्रवाई चल रही है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह ही आयकर टीम ने बिल्डर श्याम सोमानी के जगदलपुर स्थित निवास व दफ्तर में दबिश दी। इस कार्रवाई के लिए 10 से ज्यादा अफसर पहुंचे। श्याम सोमानी बस्तर चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि उनकी बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारियों में से एक है।

आयकर सूत्रों का कहना है कि काफी समय से उनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत आ रही थी। इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही आयकर की टीम ने रामा स्टील और रामा उद्योग में भी आयकर की टीम जांच कर रही है। विभाग की यह कार्रवाई अगले एक से दो दिन चलने की संभावना है और उसके बाद इस बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी। आयकर अफसरों द्वारा कारोबारी समूहों के कर्मचारियों के साथ ही उनके सीए और अन्य परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।

आयकर टीम सक्रिय

वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने वाला है और इसमें केवल 26 दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में आयकर विभाग की टीम भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और लगातार टैक्स चोरी के संदेह में कार्रवाई कर रही है। पिछले महीने भी विभाग ने रायपुर के साथ ही धमतरी जिले के सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर दबिश दिया था। 


Tags:    

Similar News