CG Budget Discussion: GATI बजट पर चर्चा के लिए विधानसभा नहीं आये वित्त मंत्री, नाराज विपक्ष ने किया वॉकआउट
Chhattisgarh GATI Budget Discussion : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में छठे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा होनी थी। चर्चा के लिए राज्य वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपस्थित रहे। इससे नाराज होकर विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने नाराजगी जताते हुए बहिर्गमन का फैसला किया।
हम भाषण देना नहीं चाहते - विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि वित्त मंत्री के बजट पर चर्चा हो रही है, लेकिन खुद वित्त मंत्री सदन में मौजूद नहीं हैं। इस पर ‘हम भाषण देना नहीं चाहते’ कहकर विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए। इस पर आसंदी ने विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
बता दें कि, बीते दिन सोमवार 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित GATI बजट विधानसभा में पेश किया था। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये का है।
विष्णुदेव साय सरकार ने पेश किए गए इस दूसरे बजट को अटल निर्माण वर्ष का बजट नाम दिया है। इस बजट में बस्तर से लेकर सरगुजा तक शहर से गांवों तक, महिला और बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी गई है।
प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ पेट्रोल की कीमतों में कटौती, युवाओं के लिए सीएम सुशासन फेलोशिप योजना, जमीन के रजिस्ट्री शुल्क पर लगने वाले सेस को समाप्त करने की भी घोषणा बजट में की गई है। रायपुर और दुर्ग मेट्रो रेल, शहर और गांवों को जोडऩे के लिए रोड नेटवर्क, 17 नए नालंदा परिसर के साथ कई नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की गई है।
बजट से जुड़ी पूरी लाइव अपडेट पढ़नें के लिए यहाँ क्लिक कीजिये