छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस: कवासी लखमा की रिमांड खत्‍म, आज स्‍पेशल कोर्ट में पेश करेगी ED

Update: 2025-02-04 06:59 GMT

Kawasi Lakhma 

Chhattisgarh Liquor Scam Case : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की रिमांड आज खत्म हो रही है। ED कवासी लखमा को आज स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। माना जा रहा है कि, ED के अधिकारी कवासी लखमा की रिमांड बढ़ने की डिमांड कर सकते है। बता दें कि, कवासी लखमा को ईडी ने 14 दिन की रिमांड पूर्व में मांगी थी। जिसकी रिमांड आज खत्‍म हो रही है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में बीते 28 दिसंबर 2024 को पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के घर पर छापेमारी की थी। इसके बाद ED ने दोनों को पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया था। इस मामले में बीते 15 जनवरी को कवासी लखमा से पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था।

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?

इस घोटाले में लगभग दो हजार करोड़ रुपए के नुकसान का खुलासा हुआ है। ED की जांच में यह सामने आया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के शासनकाल में आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा (Anil Tuteja), आबकारी विभाग के एमडी ए.पी. त्रिपाठी (A.P. Tripathi) और कारोबारी अनवर ढेबर (Anwar Dheber) के गठजोड़ ने यह घोटाला किया।

यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच राज्य के सरकारी शराब दुकानों से अवैध तरीके से शराब बेचने का था, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ। ED ने इस मामले में 28 दिसंबर 2024 को कवासी लखमा और उनके परिवार के सदस्यों के घरों पर छापे मारे थे और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए थे, जिनमें अपराध से अर्जित आय (Proceeds of Crime) के सबूत मिले थे।

ED ने क्या खुलासा किया?

ED के अनुसार, शराब के सिंडिकेट के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवैध शराब की बिक्री की जाती थी। शराब निर्माताओं से कमीशन लिया जाता था और इसके तहत देशी शराब की अवैध बिक्री की जाती थी। यह प्रक्रिया सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाती थी और सिंडिकेट के लोग इसकी सारी कमाई हड़पते थे।

साथ ही, ED ने कहा कि इस घोटाले की रकम 2161 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। यह एक बड़ा वित्तीय घोटाला था, जिसमें कवासी लखमा के अलावा अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं। ED की जांच में यह भी सामने आया कि शराब बनाने वाले कार्टेल और विदेशी शराब के लाइसेंसधारियों से भी कमीशन लिया जाता था। इस मामले में ED की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और इस घोटाले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Tags:    

Similar News