छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में मतदान की शुरुआत, सुबह से पोलिंग बूथों में लगी कतारें
CG panchayat Election Second Phase Voting : रायपुर। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज प्रदेश के 43 ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, और मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। पहले चरण के चुनाव में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, और अधिकतर स्थानों पर भाजपा की जीत हुई थी।
दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव के लिए कड़े इंतजाम किए हैं, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि शांति से चुनाव प्रक्रिया पूरी हो सके।
चुनाव के दूसरे चरण में दंतेवाड़ा जिले में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान हो रहा है। इसके अलावा, अंबिकापुर जिले के सीतापुर और मैनपाट में भी मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के धमतरी, दुर्ग और गरियाबंद सहित कई जिलों में पंच, सरपंच, जिला और जनपद सदस्य के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
इस दूसरे चरण के मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना होगी, जिसके परिणामों से यह साफ होगा कि किसे जनता ने किस चुनावी पद के लिए चुना है। बता दें कि, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण 23 फरवरी को होगा।
दूसरे चरण में इन पदों पर होगी वोटिंग
पंच: 26,988
सरपंच: 3,774
जनपद सदस्य: 899
जिला पंचायत सदस्य: 138
मतदान केंद्र: 9,738
दूसरे चरण में उम्मीदवारों की संख्या
पंच: 65,716
सरपंच: 15,217
जनपद सदस्य: 3,885
जिला पंचायत सदस्य: 699
मतदाता: 46,83,000 से अधिक
पुरुष: 23,17,492
महिला: 23,66,157
अन्य: 87
दूसरे चरण में इन जिलों के ब्लॉकों में होगा मतदान
जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा
जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा
जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी
जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़
जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा
जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा
जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़
जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़
जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर
जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर
जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट
जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़