इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलासा: 11 आरोपी गिरफ्तार, उज्बेक युवती की गिरफ्तारी के बाद फूटा बड़ा रैकेट
इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलासा
रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड पर पिछले दिनों एक उज्बेक युवती के हंगामे के बाद पुलिस ने छापेमारी कर बड़े इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
इस रैकेट के सदस्य विदेश और देश के विभिन्न राज्यों से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल से एक दलाल समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र स्थित होटलों में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी युवतियों को अन्य राज्यों और विदेशी स्थानों से बुलाकर इस व्यापार में शामिल कर रहे थे। एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि वीआईपी रोड में सड़क हादसे में पकड़ाई उज्बेकिस्तान की युवती से पूछताछ में स्वीकार किया कि वह देह व्यापार के लिए रायपुर आई थी। उसके पूछताछ के बाद में देह व्यापार का लिंक के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
मुख्य आरोपी जुगल कुमार घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। आरोपी रवि ठाकरे और जागेन्द्र उके उर्फ मोहन को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे लोकान्तो ऐप के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें व दरें भेजते थे।
उज्बेकिस्तान की युवती को मिले थे 27 हजार
उज्बेकिस्तान की एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसे देह व्यापार के लिए मुंबई से रायपुर बुलाया गया था। यह कॉल मुख्य आरोपी जुगल कुमार के जरिए किया गया, जिसके बाद रायपुर पहुंचने पर वह भावेश आचार्य से मिली। इसके बदले में 27 हजार रुपये दिए गए थे।
ये आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी रवि ठाकरे, जागेन्द्र उके, बृजेश साहा, मोहम्मद साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक, दुर्गेश पनागर, जुगल कुमार राय शामिल है।