कांग्रेस, तृणमूल समेत अन्य विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन, ये उठाई मांग

Update: 2021-11-29 07:53 GMT

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और सदन में इस पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

वहीं, कांग्रेस से इतर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और इस पर सदन में चर्चा किये जाने की मांग को लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विरोध जताया। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी सदन में कृषि कानूनों को रद्द किये जाने पर चर्चा की मांग कर रही है। किंतु, सरकार किसानों की स्थिति पर चर्चा से घबरा रही है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष को किसानों की बात को सदन में रखने का मौका नहीं दे रही।

Tags:    

Similar News