यूक्रेन पर युद्ध संकट के बीच भारत का बड़ा फैसला, उड़ानों की संख्या से प्रतिबंध हटाया
नईदिल्ली। भारत ने गुरुवार को युद्ध संकट से घिरे पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे छात्रों और पेशेवरों की सुरक्षित निकासी के लिए दोनों देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत उड़ानों और सीटों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों को बढ़ती मांग को देखते हुए उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है।उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन की परिस्थितियों को देखते हुए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की है, जिसका मकसद जानकारी और सहायता प्रदान करना है।
यूक्रेन से लगती सीमा पर रूस की ओर से बड़ी संख्या में सैन्य तैनाती से दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव का खतरा बना हुआ है। किसी प्रकार के मानवीय संकट की स्थिति को देखते हुए भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वहां स्थित भारतीय दूतावास पहले ही भारतीय नागरिकों को थोड़े समय के लिए देश छोड़ने को कह चुका है।