भारतीय छात्रों को लेकर रोमानिया से विमान ने भरी उड़ान, चेहरों पर दिखा सुकून
कीव। यूक्रेन संकट के बीच फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया का विमान AI-1943 ने रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई के लिए उड़ान भर चुका है। देश वापसी के लिए विमान में बैठे छात्र बेहद खुश नजर आए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा की यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई। विदेश मंत्री ने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं। दूसरी ओर मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है।यहाँ से बाहर जाने के लिए छात्रों को कोरोना टीकाकरण और आरटीपीसीआर टेस्ट दिखाना होगा।
बता दें की यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को गुरुवार सुबह नागरिक विमान संचालन के लिए बंद कर दिया गया था और इसलिए भारतीयों को बुखारेस्ट से निकाला जा रहा है।यूक्रेन स्थित दूतावास ने अन्य भारतीय यात्रियों को पासपोर्ट, नकद, अन्य आवश्यक वस्तुओं और कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को सीमा चौकियों पर ले जाने की सलाह दी। दूतावास ने कहा है कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज का प्रिंट आउट लें और यात्रा के दौरान वाहनों और बसों पर प्रमुखता से चिपकाएं। अधिकारियों ने कहा कि लगभग 20,000 भारतीय, मुख्य रूप से छात्र, वर्तमान में यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
यूक्रेन की राजधानी कीव और रोमानियाई सीमा चौकी के बीच की दूरी लगभग 600 किलोमीटर है और इसे सड़क मार्ग से तय करने में साढ़े आठ से 11 घंटे लगते हैं।बुखारेस्ट रोमानियाई सीमा जांच बिंदु से लगभग 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सड़क मार्ग से दूरी को कवर करने में सात से नौ घंटे लगते हैं।कीव और हंगेरियन सीमा चौकी के बीच की दूरी लगभग 820 किलोमीटर है और इसे सड़क मार्ग से तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं।