Pyari Didi Yojana: महिला सम्मान योजना के जवाब में कांग्रेस लाई प्यारी दीदी योजना, मिलेंगे हर महीने इतने रुपए
Pyari Didi Yojana : दिल्ली इलेक्शन से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के जवाब में प्यारी दीदी योजना की घोषणा कर दी है। जहां केजरीवाल ने सरकार बनने पर हर महीने 2100 रुपए देने की घोषणा की थी वहीं अब कांग्रेस ने वादा किया है कि, सरकार बनने पर 2500 रुपए हर महीने महिलाओं के अकाउंट में डाले जाएंगे।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "आज मैं यहां 'प्यारी दीदी' योजना का शुभारंभ करने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को 2,500 रुपये देंगे और इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा - उसी मॉडल पर जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था।"
कांग्रेस की 'प्यारी दीदी' योजना पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव कहते हैं, "मेरा मानना है कि दिल्ली में जिस तरह के हालात हैं, उसमें हर महिला को 2500 रुपये दिए जाने की जरूरत थी। बेरोजगारी, महंगाई और उन पर हो रहे अत्याचारों के कारण परेशान हो रही महिलाओं का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है।"
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। इसके पहले राजनीतिक दल अलग - अलग योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही महिलाओं के लिए योजना की घोषणा कर चुके हैं। अब कांग्रेस द्वारा भी महिलाओं के लिए योजना घोषित की गई है। भाजपा इस मामले में अभी पिछड़ी है। अब तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि उम्मीदवारों के नाम और राजनीतिक सभाएं शुरू हो गई है।