उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर जताई चिंता, कही ये...बात

Update: 2022-01-06 10:01 GMT
उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर जताई चिंता, कही ये...बात
  • whatsapp icon

नईदिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और पंजाब यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर चिंता व्यक्त की।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, उपराष्ट्रपति ने अपेक्षा की कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने का कार्यक्रम निर्धारित था। पंजाब में एक बड़ी सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री का काफिला प्रदर्शनकारियों की नाकेबंदी के कारण एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसा रहा था। इसके चलते उन्हें फिरोजपुर में रैली और शहीद स्मारक पर जाने सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौटना पड़ा था।

Tags:    

Similar News