आपके रुके हुए काम बनेंगे तथा रुके हुए लाभ प्राप्ति के अवसर भी इस सप्ताह से प्राप्त होंगे। सप्ताह के आरम्भ में आनन्ददायक समाचार मिलेंगे तथा कारोबारी लेनदेन में लाभप्रद स्थिति बनेगी। आनन्द मनोरंजन फैशन पर संचार संवाद के नए साधनों पर व्यय बढेगा। सोम, मंगल, बुध, शनिवार उत्तम व लाभ एवं प्रसन्नतादायक दिन हैं।