Today Horoscope: 19 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन? यहां पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
Horoscope 19 January 2025: 19 जनवरी को रविवार का दिन है। इस दिन ग्रहों की चाल किसी राशि के पक्ष में जाएगी तो किसी के विरोध में। आइए जानते हैं आज के दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल कैसा रहेगा?
मेष राशि(Aries)
आज यानी 19 जनवरी रविवार के दिन मेष राशि वाले थोड़ा सावधान रहें। माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। बिजनेस में योजना बनाकर चलेंगे तो लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर पूजा करने जा सकते हैं। युवा जातकों को पेट में दर्द होने की संभावना है।
वृषभ राशि (Taurus)
19 जनवरी रविवार का दिन वृषभ जातक के लोगों के लिए भाग दौड़ भरा रहेगा। किसी लंबी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं जहां आपकी मुलाकात अपने पुराने मित्र से होगी। दांपत्य जीवन जी रहे लोग किसी तीसरे व्यक्ति की बात ना सुने अन्यथा आपस में विवाद हो सकता है। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी मित्रों के साथ घूमने जासकते हैं।
मिथुन राशि (Gemini)
आज यानी 19 जनवरी रविवार का दिन मिथुन राशि वालों के लिए उलझनों से भरा रहेगा। आध्यात्मिक कार्यों की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी। कोई नया काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। सेहत में उतार चढ़ाव बना रहेगा। पार्टनरशिप में व्यापार करने से बचें अन्यथा नुकसान उठना पड़ सकता है। आपके जीवनसाथी किसी कारण से आपसे नाराज हो सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों का आज यानी रविवार का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ उतार - चढ़ाव देखने को मिलेंगी। पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाकर चलने से फायदा होगा। भाई व बहनों से किसी बात को लेकर मतभेद था तो वो बातचीत के जरिए दूर कर लें।
सिंह राशि (Leo)
सिंह जातक वाले लोगों का आज यानी रविवार 19 जनवरी का दिन आनंदमय रहने वाला है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफालता मिलेगी। वाहन या मकान खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों का लटका हुआ काम पूरा होगा। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कन्या राशि (Virgo)
19 जनवरी यानी रविवार के दिन कन्या राशि वालों का अच्छा रहेगा। धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने का प्रयास करेंगे। बिजनेस से जुड़े लोग भूलकर भी किसी अजनबी पर भरोसा न करें। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। इससे आप दोनों के बीच चल रही खटपट भी दूप होगी।
तुला राशि(Libra)
19 जनवरी का दिन तुला राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां से बचने का प्रयास न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है। बाहर का तला भुना भोजन करने से बचें नहीं तो मौसमी बीमारी आपको परेशान कर सकती है। माता - पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लिए आज रविवार का दिन मिश्रित रूप से फलदायी रहने वाला है। बिजनेस में आपकी कोई बड़ी डील जो लंबे समय से अटकी थी फाइनल होगी। परिवार के सदस्यों का हर काम में आपको साथ मिलेगा। आपके कुछ नए विरोधी आपको परेशान करेंगे। लव लाइफ जी रहे लोग थोड़ा सर्तक रहें।
धनु राशि (Sagittarius)
सभी 12 राशियों में से एक धनु राशि भी है जिनका आज का दिन बीते दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। दाम्पत्य जीवन जी रहे लोग अपने जीवनसाथी को शॉपिंग में ले जा सकते हैं। परिवार में धार्मिक आयोजन करा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगों को हद तक सफालता मिलने की संभावना है।
मकर राशि (Capricorn)
आज यानी 19 जनवरी रविवार का दिन मकर राशि के लिए मिश्रित रूप से फल देने वाला रहेगा। कोई भी काम करेंगे भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार के किसी सदस्य का सपना पूरा होने से खुशी का माहौल रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामले में आपको झटका लग सकता है। लव लाइफ जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा गुजरेगा। युवा जातक अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius)
बात करें कुंभ राशि की तो आज यानी 19 जनवरी 2024 रविवार का दिन सामान्य रहने वाला है। कोई भी निर्णय बहुत सोच समझ कर लेना होगा। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। जो लोग विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करने का सोच रहें हैं उन्हें कड़ी मेहनत करना होगा। बढ़ता खर्च आपका टेंशन बढ़ाएगा।
मीन राशि (Pisces)
आज यानी 19 जनवरी रविवार का दिन मीन राशि के लिए आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहने वाला है। मित्रों को पैसा उधार दिया था तो वो वापस मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में आपका नाम बढ़ेगा। ऑफिस में कुछ नए दोस्त बन सकते हैं। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे थे तो अब वो समस्या भी दूर होगी।