Devara Part 1: भारत के बाद अब जापान की बारी, क्या टूटेंगे सारे रिकॉर्ड?
Devra: Part 1', is going to premiere in Japan: साउथ सिनेमा ने पूरी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है, और अब जापान में भी इसकी फिल्में काफी पसंद की जा रही हैं। एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्मों को वहां शानदार रिस्पॉन्स मिला। अब, एक और साउथ फिल्म, जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की 'देवरा: पार्ट 1', का प्रीमियर जापान में होने जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है, साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की है।
'देवरा पार्ट 1' को 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को लेकर साउथ में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन उस उत्साह के मुकाबले फिल्म ने उतनी अच्छी कमाई नहीं की। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ-साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।
जापान में इस दिन रिलीज होगी ‘देवरा’
फिल्म ‘देवरा’ के मेकर्स ने X अकाउंट पर इसकी जापान रिलीज की घोषणा की है। यह फिल्म 28 मार्च 2025 को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘देवरा: पार्ट 1’ को जापान में वही कंपनी डिस्ट्रीब्यूट कर रही है, जिसने पहले ‘कल्कि 2898 एडी’ को डिस्ट्रीब्यूट किया था। खबरों के अनुसार, फिल्म के टिकटों की बिक्री 3 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। भारत में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली थी, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जापानी दर्शकों के बीच यह कैसा प्रदर्शन करती है।
देवरा की कमाई
‘देवरा’ जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज, राम्या कृष्णा, शाइन टॉम चाको, नारायण, श्रुति मराटे और कलैयारासन जैसे कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स ने संयुक्त रूप से किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘देवरा: पार्ट 1’ ने वर्ल्डवाइड 421.63 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इसका बजट 300 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से, फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक ज्यादा नहीं रही।