Chhava Movie Updates: फिल्म छावा को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री ने उठाए सवाल, आपत्तिजनक सीन हटाने की कही बात
फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत का बयान सामने आया है। उन्होंने फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई है।;
Minister on Chhava: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वही पर एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर बवाल मच गया है। फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत का बयान सामने आया है। उन्होंने फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई है।
जानिए फिल्म को लेकर क्या बोले मंत्री सामंत
आपको बताते चलें कि, फिल्म छावा को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत का सोशल मीडिया एक्स पर बयान सामने आया है। उन्होंने मराठी में लिखा है जिसका हिंदी इस प्रकार है, ''धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म बनाना हर्ष की बात है. छत्रपति का इतिहास दुनिया को समझाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं. हालाकि, कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.''इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि- ''अगला निर्णय फिल्म देखने के बाद लिया जाएगा, अन्यथा यह फिल्म रिलीज नहीं होगी!''
छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी हैं फिल्म
आपको बताते चलें कि, यह फिल्म को जानकारी देते चलें तो, मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा एक पीरियड ड्रामा है. इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का लीड रोल प्ले करते दिखने वाले हैं। जिनके अपोजिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है।