टी-सीरीज यूट्यूब पर सबसे आगे, सब्सक्राइबर के मामले में नंबर 1, देखिए भारत के सभी पॉप्युलर चैनल

Update: 2023-11-10 15:11 GMT

टी-सीरीज सबसे पॉप्युलर यूट्यूब चैनल 

नईदिल्ली। यूट्यूब एक ऐसा शब्द है जिसे आप में  किसी  ने ना सुना हो।  आज के दौर में ये सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। जहां हर मिनट हजारों वीडियो अपलोड होती है और देखी जाती है।  वर्तमान समय में करोड़ो लोग इसके जरिए मोटी कमाई भी कर रहे है।  वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट जारी की है।

जिसके अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल भारत की म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का है। टी-सीरीज़ के 252 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर MrBeast नाम से यूट्यूब चैनल है।  इसके दुनिया भर में 209 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।सरे नंबर पर बच्चों का पसंदीदा चैनल कोकोमेलन है। इसके 167 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।  

भारतीय यूट्यूब चैनल - 

वहीं भारत के लिहाज से बात करे तो भारत के कई बड़े चैनल के नाम शामिल है।जिसमें टी-सीरीज, जी टीवी, सोनी इंडिया आदि प्रमुख है।देखें लिस्ट 

  • सोनी एंटरटेनमेंट टीवी इंडिया: 164 मिलियन
  • ज़ी म्यूज़िक कंपनी: 101 मिलियन
  • गोल्ड माइंस : 91.6 मिलियन 
  • सोनी सब : 86.7 मिलियन
  •  चूचू टीवी: 68.4 मिलियन
  •  कलर्स टीवी: 68.1 मिलियन
  • शेमारू एंटरटेनमेंट: 66.7 मिलियन
  • टी-सीरीज़ भक्ति सागर: 64.1 मिलियन
  •  टिप्स आधिकारिक: 62 मिलियन
  •  आजतक: 59.7 मिलियन
  •  वेव म्यूजिक: 59.4 मिलियन
  •  सोनी म्यूजिक इंडिया: 58.4 मिलियन
  • शेमारू: 49.7 मिलियन
Tags:    

Similar News