CG NEWS: किसानों ने किया पंचायत चुनाव बहिष्कार का ऐलान, राजनांदगांव में अब तक नहीं मिला धान का पैसा

Update: 2025-02-16 09:51 GMT

CG Kisan Boycott Panchayat Election : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान की रकम का भुगतान न मिलने पर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। किसानों का आरोप है कि उन्होंने 19 से 31 जनवरी 2025 के बीच उपार्जन केंद्रों में अपनी धान बेची थी, लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं हुआ है। इससे पहले राज्य सरकार ने किसानों को 72 घंटों के भीतर उनके खातों में भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन 15 से 20 दिन गुजर जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ।

किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए भुगतान की मांग की है। उनके मुताबिक, कुछ किसानों को समर्थन मूल्य पर बेची धान का भुगतान समय पर हो चुका है, जबकि उन्हें अब तक राशि नहीं मिली है। ऐसे में किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें कर्ज पर ब्याज लेकर अपने खर्च पूरे करने पड़ रहे हैं।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें चुनाव से पहले धान का पूरा भुगतान नहीं मिलता, तो वे पंचायत चुनाव में वोट नहीं देंगे। इस मुद्दे पर किसानों ने जिला प्रशासन को सख्त संदेश दिया है और मामले को हल करने की मांग की है। जिला किसान संघ के अध्यक्ष सुदेश टीकम के नेतृत्व में किसान कलेक्टर के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका ने भी किसानों के साथ मिलकर कलेक्टर के नाम एक और ज्ञापन दिया। किसानों का आक्रोश स्पष्ट रूप से सामने आया है और वे चुनाव के बहिष्कार की बात कर रहे हैं। 


Tags:    

Similar News