रायपुर: बजरंग दल ने रोका कन्वर्जन, टाटीबंध में चल रहा था खेल
रायपुर। टाटीबंध स्थित अनुकंपा नगर में रविवार को एक घर चल रहे कन्वर्जन के खेल को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोका।;
रायपुर: टाटीबंध स्थित अनुकंपा नगर में रविवार को एक घर चल रहे कन्वर्जन के खेल को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोका। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक घर में 100 से ज्यादा लोग जमा थे, जहां कन्वर्जन की प्रक्रिया चल रही थी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। इस घटना के बाद पुलिस बल को तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध स्थित अनुकम्पा नगर में हुई।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश सैनी ने कहा कि उन्हें आसपास के गांवों से कन्वर्जन की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और एक घर में 100 से ज्यादा लोग मौजूद पाए, जहां कन्वर्जन की प्रक्रिया चल रही थी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने घर को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस हंगामे के बाद आमानाका पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया और स्थिति को शांत किया गया। बजरंग दल ने मांग की है कि धर्मांतरण में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि उन्हें एक घर में हंगामे की सूचना मिली थी, जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। अब पुलिस इस मामले में प्रारंभिक जांच कर रही है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है।