भीमताल सड़क हादसा: अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी, 27 लोग थे सवार
उत्तराखंड। भीमताल में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही बस गहरी खाई में गिर गई। इस बस में 27 लोग सवार थे। रोडवेज की बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास खाई में गिरी है। अब तक एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
भीमताल बस हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि, "भीमताल के पास बस हादसे की खबर बेहद दुखद है। स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।"
जानकारी के अनुसार बस के खाई में गिरते ही लोग छिटककर गिर पड़े। इसके बाद चीखपुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस - प्रशासन मौके पर पहुंचा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री के आदेश पर घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है।
उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि, भीमताल सलडी के पास रोडवेज की बस खाई में गिर गई है। SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोगों, फायर सर्विस इत्यादि के साथ घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।