प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में कहा- कांग्रेस जा रही है, भाजपा आ रही है

प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को दिया शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता

Update: 2023-11-13 10:06 GMT

महासमंद।छत्तीसगढ़ के मुंगेली में सोमवार को चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि प्रथम चरण के समर्थन से साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। भाजपा के आने का मतलब है छत्तीसगढ़ का विकास।  


प्रधानमंत्री ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं। बधाई इसलिए क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई है, उसने कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे को फोड़ दिया है। आज पूरा छत्तीसगढ़ एक ही स्वर में कह रहा है - भाजपा आवत है।7 और 17 तारीख मिलकर यहां कांग्रेस के 30% वाले कक्का का सरकार से जाना पक्का कर रही है। पिछले 5 साल यहां की कांग्रेस सरकार ने आपके भले का हर काम रोका है। कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है - छत्तीसगढ़ को लूटो, अपनी तिजोरी भरो।जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार यहां से जाएगी, जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका ये राज्य हकदार है।


उन्होंने कहा पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने 4 करोड़ पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। छत्तीसगढ़ में भी जब तक भाजपा सरकार थी, तब तक ये काम बराबर चलता था। उस समय हमने यहां 10 लाख से अधिक आवास बनाए थे। लेकिन जैसे ही यहां कांग्रेस सरकार आई, तो उन्होंने तुरंत गरीबों के आवास बनाने के काम में रोड़े अटकाना शुरू कर दिया था।यहां के 18 लाख गरीबों को पक्के आवास देने का संकल्प अब हमने कर लिया है।दूर-सुदूर के आदिवासी गांवों तक अच्छी सड़क और रेल कनेक्टिविटी के लिए भाजपा सरकार बहुत पैसे दे रही है।कांग्रेस ने अपने रिमोट वाली सरकार के 10 वर्ष में जितना पैसा दिया था, मेरा सेवाकाल शुरू होने के बाद उससे दोगुना पैसा हमने छत्तीसगढ़ को दिया है।

पीएम ने आगे कहा आपने यहां कांग्रेस की हार पक्की कर दी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 30% वाले कक्का की करारी हार भी पक्की है। यानी कक्का का जाना भी पक्का है। आज हर तरफ से खबरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का विधायक बनना तक मुश्किल हो गया है।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी के साथ जो किया है, वह केवल करप्शन का मामला नहीं बल्कि बहुत बड़ा अपराध है। मैं युवा साथियों से कहूंगा कि आप अपने फोन पर 508 करोड़ लिखिए। इतना लिखते ही आपका मोबाइल बोलेगा-महादेव सट्टेबाजी घोटाला।पूरी दुनिया को ये 508 का मामला पता चल गया है।कांग्रेस ने पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव पर आंच डालने का दुस्साहस किया है। इसलिए हर छत्तीसगढ़िया का ये दायित्व है कि 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर, कांग्रेस को साफ कर दें।

उन्होंने आगे कहा कांग्रेस की मानसिकता को पहचानना होगा। ये वही कांग्रेस है, जिसने... पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई, लेकिन OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया। दशकों तक OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। मेडिकल कॉलेजों में OBC आरक्षण लागू नहीं किया। लेकिन ये सारे काम करने की गारंटी आपको मोदी ने दी थी और इन्हें करके भी दिखाया है।छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। ये सिर्फ नारा नहीं है, ये हमारी निष्ठा है, हमारा आपसे पवित्र नाता है।भाजपा देश में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं और तीर्थ क्षेत्रों के व्यापक विस्तार में जुटी है।आज जहां प्रभु राम के निशान हैं, रामायण सर्किट योजना से उन स्थानों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है।इसी प्रकार ट्राइबल सर्किट योजना से जनजातीय संस्कृति से जुड़े स्थानों का विकास किया जा रहा है।इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को हजारों रोजगार मिलेंगे।

शपथ समारोह में आने का निमन्त्रण- 

उन्होंने कहा मैं आप सबको निमंत्रण देने आया हूं कि 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार का शपथ समारोह होगा। मैं आपको भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण देता हूं। मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता से कहूंगा कि आपका परिश्रम ही पार्टी की मजबूती के आधार है।आपको इसी तरह जुटे रहना है।

Tags:    

Similar News