भोपाल: 52 किलो सोना-11 करोड़ नकदी मिलने के तीसरे दिन लोकायुक्त पुलिस ने मांगी आयकर से जानकारी
रातीबड़ के मेंडोरा जंगल में चेतन सिंह गौर की इनोवा कार में मिला था सोना-नकदी
भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर की इनोवा कार से मिले 11 करोड़ रुपए नकद तथा 52 किलो सोने के बिस्किट को लेकर तीन दिन बाद अब लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
लोकायुक्त पुलिस ने आयकर विभाग से कार से मिले सोने और राशि को लेकर जानकारी मांगी है। तीन दिन पहले भोपाल-सीहोर रोड स्थित रातीबड़ के मेंडोरा जंगल में कार एमपी 07 बीए 0050 लावारिस हालत में मिली थी।
बताया जाता है कि शाम के वक्त कुछ लोग यह कार लावारिस हालत में छोड़कर गए थे और बाद में किसी व्यक्ति ने पुलिस-लोकायुक्त को सूचना दी थी। जिसके बाद आयकर की टीम पहले पहुंच गई। पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई थी और जब कार का गेट खोला गया, तो सोने के बिस्किट व नोटों की गड्डियों से भरे बैग उसमें मिले।
रात को ही पुलिस की मौजूदगी में आयकर की टीम ने वहीं उ्रनकी गिनती की और कपड़ा बिछाकर सोने के बिस्किट व नोटों की गड्डियों को सजाकर रखा जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।
गाड़ी चेतन की है, इसलिए सक्रिय हुई लोकायुक्त पुलिस
मेंडोरा के जंगल में मिली लावारिस कार चेतन सिंह गौर की होने की जानकारी तीन दिन पहले ही सार्वजनिक हो गई थी, मगर यह कहा जा रहा था कि जिस दिन कार मेंडोरा में मिली उस दिन चेतन लोकायुक्त पुलिस के सामने बैठा था।
मगर उसकी गैर मौजूदगी में किस व्यक्ति ने कार को मेंडोरा में छोड़ा, यह रहस्य बरकरार है। लेकिन लोकायुक्त पुलिस मामले में चेतन सिंह का नाम जुड़ने से सक्रिय हो गई है। उसने आयकर विभाग से इनोवा कार में मिली नकद राशि व सोने को लेकर जानकारी मांगी है।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा, किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
आयकर और लोकायुक्त पुलिस के छापे में राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा, चेतन सिंह के ठिकानों से करोड़ों रुपए नकद, क्विंटलों में चांदी की सिल्ली, कई किलो सोने के बिस्किट मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान आया है।
उन्होंने कहा है कि सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। वीडियो के रूप में जारी किए गए बयान में यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने गठन के बाद कई कठोर निर्णय लिए हैं। राज्य में राजमार्गों पर चलने वाले जितने भी टोल बेरियर थे, सब को बंद कर दिया। इन टोलों पर वसूली की जाती थी, जिसे बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जिस स्तर पर भी कार्रवाई करना होगी, करेगी। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में विकास और सुशासन के कार्य चलते रहेंगे।