प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान

बेंगलुरु में HAL का किया दौरा

Update: 2023-11-25 07:09 GMT

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।  


उन्होंने ट्वीट कर लिखा -मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।


 जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी।  तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. ने बनाया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे तेजस नाम दिया था।

Tags:    

Similar News