बलूचिस्तान के ग्वादर में आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी, सात की मौत

Update: 2024-05-10 09:49 GMT
बलूचिस्तान के ग्वादर में आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी, सात की मौत
  • whatsapp icon

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर में गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में कम से कम सात श्रमिक मारे गए और एक घायल है। इस हमले की किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

ग्वादर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मोहसिन अली के अनुसार अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरबंदर इलाके में ग्वादर फिश हार्बर के पास एक आवासीय क्वार्टर पर अंधाधुंध गोलीबारी की। मृत और घायल व्यक्ति इलाके में नाई की दुकान में काम करते थे और पंजाब के खानेवाल जिले के रहने वाले थे। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि आतंकियों और उनके मददगारों को गिरफ्तार करने के लिए सभी प्रकार के बल का इस्तेमाल किया जाएगा।

सात मजदूरों की हत्या को खुला आतंकवाद करार

राज्य के गृह मंत्री मीर जिया उल्लाह लांगौ ने सात मजदूरों की हत्या को खुला आतंकवाद करार देते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना करीब तीन सप्ताह बाद सामने आई है जब अज्ञात हमलावरों ने बलूचिस्तान के नुश्की जिले में अलग-अलग आतंकी घटनाओं में 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतकों में नौ लोग पंजाब के थे जिन्हें आतंकियों ने बस से बाहर निकालकर अगवा कर लिया था। इसी तरह 20 मार्च को ग्वादर पोर्ट अथारिटी पर बंदूकधारियों ने हमला किया था।

Tags:    

Similar News