प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी SCO की बैठक, शहबाज व जिनपिंग भी होंगे शामिल

शंघाई सहयोग संगठन के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट्स की 23वीं बैठक चार जुलाई 2023 को होगी।

Update: 2023-06-30 14:09 GMT

शंघाई। शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रमुखों की 23वीं बैठक आगामी चार जुलाई को होगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस वर्चुअल बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे।

शंघाई सहयोग संगठन के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट्स की 23वीं बैठक चार जुलाई 2023 को होगी।वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शामिल होंगे। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे। शी जिनपिंग वर्चुअली इस बैठक से जुड़ेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एससीओ की 23वीं परिषद प्रमुखों की बैठक में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News