South Korea plane crash: मैं यहां क्यों हूं, मुझे कुछ भी नहीं है याद'...कोरिया विमान हादसे में बचे शख्स ने बताया
विमान हादसे में बच्चे दो लोग खुशकिस्मत है उनकी जान बच गई लेकिन वह इस भयानक हादसे के हादसे उबर नहीं पाए हैं और यह बात की।
South Korea Plane Crash: आज का दिन साउथ कोरिया के लिए सबसे दुखद दिनों में से एक है। जहां पर आज सुबह हुए विमान हादसे में 179 लोगों की जान चली गई तो वहीं पर इस भयानक हादसे में दो लोगों की जान बच गई। विमान हादसे में बच्चे दो लोग खुशकिस्मत है उनकी जान बच गई लेकिन वह इस भयानक हादसे के हादसे उबर नहीं पाए हैं और यह बात की।
विमान हादसे में शख्स ने बताई हादसे की कहानी
हादसे में बचे क्रू मेंबर ने बताया कि, इस हादसे के बारे में कुछ भी याद नहीं है. इस शख्स का नाम ली है।उन्हें याद नहीं है कि विमान के लैंड करने के बाद क्या हुआ था और कहा कि उन्हें याद है कि उन्होंने लैंडिंग से पहले अपनी सीटबेल्ट बांधी थी। इधर एक अधिकारी ने बताया कि,अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि वह घबराए हुए थे और मुमकिन है कि विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।
179 लोगों की जान को लील गया विमान हादसा
आपको बताते चलें कि, हाल में हुआ विमान हादसे में विमान में सवार यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरिया के थे और दो थाईलैंड के थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि दो लोग जिंदा पाए गए हैं और उन्हें मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पर हादसे को लेकर कुछ वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि विमान के लैंड होने से पहले उसका लैंडिग गियर पूरी तरह से नहीं खुला था और ये भी हादसे की मुमकिन वजह हो सकती है।