DC VS MI: नवजोत सिंह सिद्धू का विवादित बयान, Karun Nair के 9 शतकों पर किया शर्मनाक मजाक...

Navjot Singh Sidhu's controversial statement: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक शर्मनाक घटना घटी। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हिंदी कमेंट्री के दौरान करुण नायर का मजाक उड़ाया। पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले और 9 शतक लगाने वाले करुण नायर पर सिद्धू ने अपने खास अंदाज में 'जंगल में मोर नाचा किसने देखा' जैसे विवादित शब्दों से निशाना साधा। यह टिप्पणी उनके घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन को नजरअंदाज करने वाली लग रही थी।
घरेलू क्रिकेट को किया नकारा
नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 के मैच में अपनी टिप्पणी से क्रिकेट जगत को चौंका दिया। कमेंट्री के दौरान उन्होंने आईपीएल की तुलना 'विश्व कप' से की और रणजी ट्रॉफी की तुलना 'जंगल' से की। सिद्धू ने कहा, ''आईपीएल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का वार्षिक विश्व कप है, जबकि रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन कोई नहीं देखता।'' इस बयान से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में करुण नायर के शानदार प्रदर्शन को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, जिन्होंने पिछले घरेलू सीजन में 9 शतक लगाए थे। सिद्धू की यह टिप्पणी क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के बीच विवाद का कारण बन गई है।
सिद्धू और सहवाग का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आईपीएल रणजी ट्रॉफी से भी बड़ा मंच है, क्योंकि यहां दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी खेलते हैं। उनका मानना था कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही खिलाड़ियों की काबिलियत को सही मायने में पहचाना जाएगा। इस पर वीरेंद्र सहवाग ने भी सहमति जताई और कहा कि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में गेंदबाजों की क्वालिटी में बड़ा अंतर होता है। सहवाग के अनुसार, आईपीएल में दबाव अधिक होता है, जिससे रन बनाना और भी कठिन हो जाता है। इस लिहाज से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही खिलाड़ी सही मायने में सबकी नजरों में आते हैं।
करुण नायर का आईपीएल में दमदार जवाब
करुण नायर ने मैदान पर उतरते ही आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। आईपीएल 2025 में वापसी करते हुए उन्होंने जसप्रीत बुमराह के ओवर में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए, जिससे वह अब बुमराह के ओवर में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 1077 दिन बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए नायर ने केवल 22 गेंदों में अर्धशतक ठोका और 40 गेंदों पर 222 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाकर दिल्ली को जीत की राह पर ला दिया। हालांकि, वह शतक से चूक गए, लेकिन उनका प्रदर्शन पूरी तरह से तारीफ के काबिल था।