गुवाहाटी में पहला टेस्ट मुकाबला: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से होगी रोमांचक टक्कर, देखें शेड्यूल

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2025 के घरेलू सीजन का शेड्यूल घोषित कर दिया है, जिसमें वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें भारत का दौरा करेंगी। इस सीजन में कुल चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिनमें से एक ऐतिहासिक मुकाबला गुवाहाटी में होगा। खास बात यह है कि गुवाहाटी में पहली बार भारतीय टीम कोई टेस्ट मैच खेलेगी, जिसे बीसीसीआई ने बड़े तोहफे के रूप में शामिल किया है।
BCCI ने जारी किया शेड्यूल
बीसीसीआई के शेड्यूल के मुताबिक भारत 2025 घरेलू सीजन में चार टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा, जो अहमदाबाद, कोलकाता, नई दिल्ली और गुवाहाटी में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज अक्टूबर में होगी, जिसका पहला मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में और दूसरा 10 अक्टूबर को कोलकाता में खेला जाएगा। गुवाहाटी और नई दिल्ली में होने वाले मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होंगे। इस शेड्यूल ने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
The wait is over…..
— Assam Cricket Association (@assamcric) April 2, 2025
Board of Control for Cricket in India (BCCI) has announced the schedule for Team India (Senior Men) international home season for 2025, today and we're thrilled to share that Guwahati will host its FIRST-EVER TEST MATCH.
1/3 pic.twitter.com/xR0q1jjCRF
टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज का रोमांचक शेड्यूल जारी
वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भी 2025 में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच शामिल होंगे। टेस्ट सीरीज से इस दौरे की शुरुआत होगी, जिसमें पहला मुकाबला 14 नवंबर से नई दिल्ली में और दूसरा 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 30 नवंबर से वनडे मुकाबले शुरू होंगे, जबकि 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस बहु-फॉर्मेट सीरीज ने प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
यहां देखिए भारत के घरेलू सीजन 2025 का पूरा शेड्यूल
वेस्टइंडीज का भारत दौरा (अक्टूबर 2025):
- पहला टेस्ट: 2 - 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट: 10 - 14 अक्टूबर, कोलकाता
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (नवंबर - दिसंबर 2025):
टेस्ट सीरीज:
- पहला टेस्ट:14 - 18 नवंबर, नई दिल्ली
- दूसरा टेस्ट: 22 - 26 नवंबर, गुवाहाटी
वनडे सीरीज:
- पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे: 2 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम
टी20 सीरीज:
- पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक
- दूसरा टी20: 11 दिसंबर, चंडीगढ़
- तीसरा टी20: 14 दिसंबर, धर्मशाला
- चौथा टी20: 17 दिसंबर, लखनऊ
- पांचवां टी20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद
यह सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर होने वाला है जिसमें भारत का वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।