IPL 2025: आईपीएल में कितने सफल कप्तान हैं धोनी? CSK के बाकी कप्तानों का क्या रहा हाल, जानें...

Dhoni is the most successful captain of CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी कोहनी में फ्रैक्चर होने के बाद CSK ने एक बड़ा फैसला लिया है । बता दें टीम की कमान एक बार फिर एमएस धोनी को सौंप दी गई है। अब धोनी 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे। आईपीएल में कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो धोनी का ग्राफ हमेशा ऊपर ही रहा है। इस फैसले से टीम को एक बार फिर मजबूती मिलने की उम्मीद है।
IPL में कप्तानी के बादशाह हैं महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 226 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 133 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है। सिर्फ 91 मैचों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल में धोनी की अगुवाई में सीएसके ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है। यह उनकी रणनीतिक सूझबूझ और लीडरशिप क्वालिटी को दर्शाता है। कप्तानी के मामले में वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 में जीत दर्ज की और 67 में हार का सामना किया।
CSK के सबसे सफल कप्तान धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी के मामले में एमएस धोनी का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन रहा है। उन्होंने आईपीएल और चैंपियंस लीग को मिलाकर कुल 235 मैचों में सीएसके की कप्तानी की, जिनमें से टीम को 142 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं 90 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला टाई रहा।
दूसरी तरफ रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक सीएसके के लिए 19 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें सिर्फ 8 में जीत और 11 में हार मिली। इन आंकड़ों से साफ है कि बतौर कप्तान धोनी का अनुभव और लीडरशिप टीम के लिए हमेशा गेम-चेंजर साबित हुई है।