IPL 2025: बुमराह की वापसी से RCB को खतरा, विराट के खिलाफ रहा है दमदार रिकॉर्ड, जानिए

Virat Kohli Vs Bumrah: मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 का आगाज़ अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। टीम ने अपने चार मुकाबलों में से केवल एक में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अहम मुकाबले से पहले टीम को राहत देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।
बुमराह की मौजूदगी से मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण पहले से ज्यादा मजबूत नजर आएगा। खास बात यह है कि बुमराह का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार रहा है, जिससे इस मैच में उनके प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।
RCB पर हमेशा भारी पड़े हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने RCB के खिलाफ खेले गए 19 मुकाबलों में 19.03 की औसत से कुल 29 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट का रहा है, जो किसी भी गेंदबाज के लिए शानदार माना जाता है।
अगर पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो बुमराह ने अब तक 133 मैचों में 22.52 की औसत से 165 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.30 का रहा है। इन आंकड़ों से साफ है कि बुमराह जब लय में होते हैं तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं।
विराट कोहली को 5 बार कर चुके हैं आउट
आईपीएल 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले में भी टीम को उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि कोहली को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत जसप्रीत बुमराह से होगी, जिनका उनके खिलाफ रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है।
बुमराह अब तक विराट कोहली को आईपीएल में 5 बार पवेलियन भेज चुके हैं। इनमें दो बार कैच आउट, दो बार एलबीडब्ल्यू और एक बार कॉट एंड बोल्ड का शिकार बनाया है। ऐसे में इस मुकाबले में बुमराह बनाम कोहली की टक्कर देखने लायक होगी।