IPL 2025, LSG vs MI: मुंबई का पलड़ा भारी या लखनऊ का तूफानी अटैक? जानें इकाना में किसका रहेगा राज, देखें संभावित Playing 11...

IPL 2025, LSG vs MI
IPL 2025, LSG vs MI Playing 11: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला 4 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है, जहां दोनों टीमें जीत की तलाश में पूरी ताकत झोंक देंगी। मुंबई इंडियंस ने अब तक तीन में से एक मैच जीता है और दो अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स भी तीन में से एक मुकाबला जीतकर दो अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है लेकिन उसका नेट रन रेट थोड़ा कम है। दोनों टीमें अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस मुकाबले को जीतने का भरसक प्रयास करेंगी। आइए जानते हैं अब तक किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
ऐसी है इकाना की पिच
इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जो अपनी गति और उछाल के लिए जानी जाती है। आमतौर पर यह पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार होती है क्योंकि यहां गेंद थोड़ी रुकती है जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन हाल ही में हुए मैच ने इस पिच के स्वरूप को उल्टा कर दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए पिछले मैच में पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों की मददगार साबित हुई थी। गेंद शानदार तरीके से बल्ले पर आ रही थी, उछाल भी सटीक था और इसी वजह से रनों की बरसात हुई थी। लखनऊ ने 171 रन बनाए थे लेकिन पंजाब ने यह लक्ष्य महज 16.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऐसे में लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आगामी मैच में चौकों-छक्कों की बरसात होने की पूरी उम्मीद है।
इकाना स्टेडियम में टॉस का खास असर नहीं
इकाना स्टेडियम में अब तक 15 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों ने 7-7 बार जीत दर्ज की है जिससे साफ है कि इस मैदान पर टॉस का ज्यादा असर नहीं पड़ता है।
हालांकि आईपीएल 2025 में ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रही हैं और इसका फायदा भी उन्हें मिला है। पंजाब किंग्स ने भी लखनऊ के खिलाफ यही रणनीति अपनाई और आसानी से जीत दर्ज की। ऐसे में आने वाले मैचों में भी टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं।
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव,नमन धीर, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, हार्दिक पंड्या (कप्तान)।
लखनऊ सुपरजाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान,शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई,ऋषभ पंत (विकेटकीपर,कप्तान)।