IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी को मिलेगी रफ्तार, टीम से जुड़ेगा स्टार पेसर....

Update: 2025-04-14 11:36 GMT
लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी को मिलेगी रफ्तार, टीम से जुड़ेगा स्टार पेसर....
  • whatsapp icon

Mayank Yadav is set to rejoin Lucknow Super Giants : आईपीएल 2025 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ी मजबूती मिलने वाली है। अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही टीम की ताकत और बढ़ने जा रही है, क्योंकि जल्द ही भारत का एक तेज़तर्रार गेंदबाज़ टीम से जुड़ने वाला है। इस खिलाड़ी को देश के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। पिछले सीजन में इस पेसर ने अपनी खतरनाक स्पीड से कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया था। उनके टीम में शामिल होने से लखनऊ की गेंदबाज़ी और ज्यादा घातक हो सकती है।

मयंक यादव जल्द होंगे टीम में शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं। उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से हरी झंडी मिल गई है, जहां वे काफी समय से अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया में थे। पहले पीठ की चोट और फिर पैर में चोट के कारण उनकी वापसी में देरी हुई।

मयंक यादव ने पिछले सीजन आईपीएल में डेब्यू किया था, लेकिन चोट के चलते वह ज्यादा मुकाबले नहीं खेल सके थे। इसके बावजूद लखनऊ फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 11 करोड़ रुपए खर्च कर रिटेन किया।

सूत्रों के मुताबिक, मयंक की फिटनेस रिपोर्ट संतोषजनक है और 14 अप्रैल तक उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि वह 15 अप्रैल को टीम के कैंप से जुड़ जाएंगे। हालांकि, उनकी मैचों में उपलब्धता का फैसला कोचिंग स्टाफ फैक्टिस सेशन के आधार पर करेगा।

150+ की स्पीड से गेंदबाजी

मयंक यादव अपनी रफ्तार के लिए मशहूर हैं । उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद डालने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उनकी सबसे बड़ी चुनौती लगातार चोट से जूझना है।

पिछले साल अक्टूबर में मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। बता दें इस मैच के तुरंत बाद उनकी पीठ में फिर से चोट लग गई। इसी वजह से वह काफी समय से मैदान से दूर हैं। अब तक वह दोबारा क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं। यह उनके करियर के लिए चिंता की बात बन गई है।

Tags:    

Similar News