IPL 2025: गुरु-चेले के मुकाबले में आज होगा आईपीएल का रोमांच, CSK और LSG की टक्कर, जानें कौन पड़ेगा भारी...

Pant vs Dhoni
LSG V CSK : आज आईपीएल में गुरु-चेले की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी, जहां एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 5 हार का सिलसिला तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आज की जीत से अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें इन दोनों टीमों के बीच का संघर्ष आईपीएल के फैंस के लिए दिलचस्प होने वाला है।
लखनऊ की जीत से अंक तालिका में हो सकता है बड़ा बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है, जहां उसने 6 मैचों में से 4 जीते हैं और 2 हारे हैं। टीम का नेट रन रेट +0.162 है। अगर वह आज जीत जाती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे। इसके बाद वह गुजरात टाइटंस को पछाड़कर पहले स्थान पर काबिज हो जाएगी। टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में हैं और जीत के लिए चेन्नई को पूरन को जल्दी आउट करना होगा। वहीं ऋषभ पंत की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
CSK के लिए मुश्किल वक्त
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हालात बहुत अच्छे नहीं चल रहे हैं। पांच बार की चैंपियन टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जिससे टीम को एक बड़ा झटका लगा है। हालांकि, एमएस धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से संभाली है, लेकिन पिछले मैच में टीम को उनकी अगुवाई में हार का सामना करना पड़ा। सीएसके लगातार 5 मैच हारने के बाद अंक तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं अब उसे आगामी मुकाबलों में अपनी स्थिति सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
लखनऊ के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड कमजोर
अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से लखनऊ ने 3 मैच जीते हैं जबकि चेन्नई ने केवल 1 मैच जीता है और 1 मैच बेनतीजा रहा। LSG के खिलाफ CSK का सर्वाधिक स्कोर 217 रन है। वहीं LSG का सर्वाधिक स्कोर CSK के खिलाफ 213 रन है।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 17 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इन मैचों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। 10 बार टॉस जीतने वाली टीम जीती। वहीं 6 बार टॉस हारने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया। इस स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन है जो KKR ने LSG के खिलाफ बनाया।