KKR VS SRH: आईपीएल डेब्यू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी का कमाल, दोनों हाथों से गेंदबाजी कर दिखाया करिश्मा... VIDEO

Sri Lankan spinner Kamendu Mendis: आईपीएल 2025 में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब श्रीलंका के स्पिनर कामेंदु मेंडिस ने अपने डेब्यू मैच में ही दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया। आमतौर पर खिलाड़ी बाएं या दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मेंडिस ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दोनों हाथों से गेंदबाजी की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना हुनर दिखा चुके मेंडिस ने गुरुवार को आईपीएल में अपना पहला मैच खेला और पहले ही ओवर में अपनी विविधता से सबको प्रभावित किया।
दोनों हाथों से गेंदबाजी का अनोखा हुनर
श्रीलंका के 26 वर्षीय ऑलराउंडर कामेंदु मेंडिस को सिर्फ इसलिए ऑलराउंडर नहीं कहा जाता कि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं, बल्कि उनकी खासियत यह है कि वे दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे थ्री इडियट्स फिल्म के वीरू सहस्त्रबुद्धे (वायरस) दोनों हाथों से एक साथ लिखने की कला में माहिर थे। मेंडिस दाएं हाथ से ऑफब्रेक और बाएं हाथ से स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं, जिसे क्रिकेट की दुनिया में दुर्लभ प्रतिभा माना जाता है। 2018 में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने के बाद अब उन्हें आईपीएल में पहली बार अपनी खासियत दिखाने का मौका मिला है।
Kamindu Mendis Looks Like A Versatile Bowler
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) April 3, 2025
-right Arm Spin To V. Iyer
-left Arm Spin To Raghuvanshi
One Of The Rare Players Who Can Do Such Things.#srhvskkr #KKRvsSRHpic.twitter.com/tW1aMdLfdx
सनराइजर्स हैदराबाद की दमदार खोज
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 की नीलामी में श्रीलंका के बेमिसाल ऑलराउंडर कामेंदु मेंडिस को महज 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल करके बड़ा कदम उठाया है। कप्तान पैट कमिंस जब 13वें ओवर में उन्हें गेंदबाजी के लिए लाए तो मेंडिस ने चौथी गेंद पर ही सफलता हासिल कर सबको चौंका दिया। उन्होंने रघुवंशी को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया जो उस समय 50 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। मेंडिस की यह सफलता बताती है कि सनराइजर्स ने बेहद कम कीमत में एक कीमती खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
आईपीएल डेब्यू में दिखा कामेंदु मेंडिस का शानदार खेल
श्रीलंका के ऑलराउंडर कामेंदु मेंडिस ने आईपीएल 2025 में अपने डेब्यू मैच में शानदार शुरुआत की। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी का मौका दिया, लेकिन मेंडिस ने उस मौके को पूरी तरह भुनाया। उन्होंने केवल चार रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। इंटरनेशनल करियर में मेंडिस ने 12 टेस्ट मैचों में 1184 रन और तीन विकेट, 19 वनडे में 353 रन और दो विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 381 रन और दो विकेट अपने नाम किए हैं।
हालांकि मेंडिस की असली ताकत उनकी बल्लेबाजी में है, लेकिन आईपीएल में उनकी गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा। अब देखना यह होगा कि आईपीएल में उनका करियर किस दिशा में जाता है।