PBKS vs KKR: श्रेयस अय्यर की टीम को बड़ा झटका, स्टार तेज़ गेंदबाज़ पूरे सीजन से बाहर...

Lockie Ferguson Injury
Lockie Ferguson Injury: आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे, लेकिन मैच से पहले पंजाब को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में गेंदबाजी के दौरान गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए थे। फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से पंजाब की गेंदबाजी की ताकत पर असर पड़ सकता है।
कोच ने दी फर्ग्यूसन की चोट पर अपडेट
पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले लॉकी फर्ग्यूसन की चोट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "लॉकी फर्ग्यूसन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं और पूरे टूर्नामेंट में उनकी वापसी की संभावना बहुत ही कम है। मुझे लगता है कि उनकी चोट काफी गंभीर है।" होप्स के इस बयान से साफ हो गया है कि पंजाब किंग्स को अपने इस प्रमुख तेज गेंदबाज की सेवाएं अब बाकी मैचों में नहीं मिलेंगी।
हैदराबाद के खिलाफ मैच में चोटिल हुए फर्ग्यूसन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर चोट लग गई थी। यह चोट उनके बाएं पैर के कूल्हे के ठीक नीचे के हिस्से में आई। फिजियो के मैदान पर आने के बाद उनसे सलाह-मशविरा किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर नजर आई और फर्ग्यूसन ओवर पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह दोबारा मैदान पर नहीं लौटे। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
फर्ग्यूसन की रफ्तार रही पंजाब की ताकत
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। उनकी स्पीड और धारदार गेंदबाजी उन्हें टीम का अहम हथियार बनाती है।
पिछले कुछ मैचों में उनकी तेज गेंदबाजी पंजाब के लिए काफी अहम रही थी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कुछ दिन पहले उन्हें टीम का महत्वपूर्ण गेंदबाज बताया था, जो लगातार 140 kmph से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल करियर की बात करें तो फर्ग्यूसन ने 2017 से अब तक कुल 49 मैचों में 51 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट स्पेल 28 रन देकर 4 विकेट का रहा है।
प्लेऑफ की रेस में अहम टक्कर आज
आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में स्थिति सुधारने का मौका होगा। पंजाब किंग्स फिलहाल छठे स्थान पर है और उसने अब तक 5 में से 2 मुकाबले गंवाए हैं।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है, जिससे वह पांचवे स्थान पर काबिज है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।