CSK vs DC: दिल्ली का विजय रथ रोकने मैदान में उतरेगी चेन्नई, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक सबकुछ

CSK vs DC
CSK vs DC IPL 2025 Match : आईपीएल 2025 के 17वें मैच में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक पर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैच जीते हैं और आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी रही है। तीन मैचों में से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। होम ग्राउंड पर सीएसके की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने और दिल्ली के विजय रथ को रोकने की होगी।
चेन्नई का पलड़ा भारी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सीएसके ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली ने 11 बार बाजी मारी है।
हालांकि, पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो चेन्नई थोड़ा आगे जरूर है, लेकिन दिल्ली ने भी कड़ी टक्कर दी है। इन पांच मैचों में चेन्नई ने तीन बार जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली ने दो बार जीत हासिल की है। आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 20 रनों से हराया था। उस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। बता दें जवाब में चेन्नई की टीम 171 रन ही बना सकी थी। आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई का रिकॉर्ड दमदार है, लेकिन दिल्ली पलटवार करने का भी दम रखती है।
बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में भी यही देखा गया जहां आरसीबी ने इस सपाट पिच पर करीब 200 का स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें अक्सर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि रन बनाने के बाद दबाव डालना आसान होता है।
इस मैदान पर अब तक 79 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 बार जीत हासिल की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 32 मौकों पर जीत हासिल की है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरूर मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, स्पिनरों का दबदबा बढ़ता जाता है। इस मैच में भी स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है।
CSK बनाम DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन,जेमी ओवरटन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद,रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)।
Impact Player: शिवम दुबे
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, केएल राहुल (विकेट कीपर),अक्षर पटेल (कप्तान)।
Impact Player: आशुतोष शर्मा