SRH vs PBKS: "मुझसे पूछ लेते"...DRS पर क्यों नाराज़ हुए श्रेयस अय्यर? VIDEO देखें

Update: 2025-04-13 08:42 GMT
Shreyas Iyer Video

Shreyas Iyer Video

  • whatsapp icon

Shreyas Iyer Video: पंजाब किंग्स को 245 रन जैसे बड़े स्कोर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा, लेकिन हार से ज्यादा चर्चा में रहा कप्तान श्रेयस अय्यर का अंपायर पर भड़कना। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अय्यर उस वक्त भड़क उठे जब अंपायर ने उनसे बिना चर्चा किए ही DRS का इशारा कर दिया। पहले से ही गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन से हताश अय्यर का गुस्सा मैदान पर खुलकर नजर आया। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

अय्यर ने जताई नाराज़गी

मैच के दौरान विवाद तब पैदा हुआ जब सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का पांचवां ओवर चल रहा था। पावरप्ले में ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद लेग साइड से निकलकर सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई, जिस पर कीपर और गेंदबाज दोनों ने अपील की। ​​बिना किसी अतिरिक्त पुष्टि के अंपायर ने तुरंत थर्ड अंपायर को DRS के लिए इशारा कर दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर इस फैसले से काफी नाराज हुए और उन्होंने मैदान पर ही अपनी नाराजगी जाहिर की।

"मुझसे तो पूछो" अंपायरिंग पर भड़के अय्यर

डीआरएस विवाद तब बढ़ गया जब अंपायर ने कप्तान श्रेयस अय्यर से पूछे बिना ही थर्ड अंपायर को रिव्यू के लिए इशारा कर दिया। बता दें नियम साफ कहते हैं कि डीआरएस पर फैसला लेने का अधिकार सिर्फ कप्तान के पास है और अंपायर को उसकी मंजूरी के बाद ही रिव्यू देना चाहिए।

इससे नाराज होकर अय्यर पिच की तरफ चले गए और गुस्से में अंपायर से कहा- "मुझसे पूछो" बाद में अय्यर ने खुद डीआरएस लेने का फैसला किया, लेकिन बल्लेबाज ट्रेविस हेड को नॉट आउट करार दिया गया।


हेड ने 37 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और बतौर भारतीय बल्लेबाज आईपीएल की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

जीत-हार के बीच झूलती पंजाब

श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब किंग्स ने आईपीएल सीजन की शानदार शुरुआत की और शुरुआती दो मैच जीतकर मजबूत संकेत दिए, लेकिन इसके बाद टीम की लय बिगड़ती नजर आई।

सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली करारी हार पंजाब की इस सीजन की दूसरी हार थी। अब तक खेले गए 5 मैचों में टीम ने 3 जीते और 2 हारे हैं, जिसकी बदौलत वह फिलहाल पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है।

Tags:    

Similar News