BREAKING: कैलाश गलहोत को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति के बने सदस्य

Update: 2024-11-23 03:14 GMT

Kailash Gehlot 

Kailash Gehlot : दिल्ली।  बीजेपी ने आप छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गेहलोत को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। बीजेपी ने भाजपा ने कैलाश गहलोत को पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया है। ऐसा माना जा रहा है कि, दिल्ली में चुनाव दिसंबर- जनवरी में हो सकते है। बता दें कि हाल ही में कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार के मंत्री पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

BJP को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की थी जेपी नड्डा से चर्चा 

कैलाश गहलोत ने हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी और विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की थी। इस बीच अब उन्हें बीजेपी ने चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त कर दिया गया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी को छोड़ना उनके लिए बहुत कठिन निर्णय था लेकिन यह जरूरी हो गया था।

दिल्ली में बीजेपी की सरकार 

कैलाश गहलोत ने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। किसे- कहां से चुनाव लड़ना है, ये पार्टी तय करेगी, जहां से टिकट मिलेगा वहां से मैं चुनाव लड़ूंगा। मेरा एक ही मकसद रहा है कि दिल्लीवासियों की सेवा किस प्रकार से कर सकता हूं। किस प्रकार से अच्छा काम कर सकूं और आगे भी अच्छा काम करते रहेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी। 


Tags:    

Similar News