कन्या

रविवार 1 जुलाई से 7 जुलाई 2018;

Update: 2018-07-01 07:26 GMT

इस सप्ताह व्यापार रोजगार में सामान्यत: अनुकूल स्थिति बनी रहेगी। आर्थिक मामलों में व्यय बढ़ेगा तथा आनन्द मनोरंजन व सुख-साधनों पर यह अधिक हो सकता है। सप्ताहमध्य स्वास्थ्य कष्ट उभर कर दूर होगा। रविवार, सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार उत्तम दिन हैं। शनिवार को नए काम में कुछ विलम्ब हो सकता है पर लेनदारी की प्राप्ति रुके धन की प्राप्ति का संकेत है।


Similar News