Sikar Road Accident: धनतेरस के दिन दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत पर सीएम शर्मा ने जताया शोक
आज धनतेरस के दिन राजस्थान के सीकर से बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 12 लोगों की मौत और 30 लोग घायल बताए गए हैं।;
Sikar Road Accident: आज धनतेरस के दिन राजस्थान के सीकर से बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 12 लोगों की मौत और 30 लोग घायल बताए गए हैं। खबर के मुताबिक एक तेज रफ्तार बस पुलिया से टकरा गई जिसकी वजह से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है साथ ही मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार दोपहर कोई 2 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी, इस बीच लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई और हादसा हो गया। इसमें पहले पांच लोगों ने जान गंवाई थी इसके बाद आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है। यहां पर जबकि 33 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण कल्याण अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली।
सीएम शर्मा ने जताया शोक
सीकर सड़क हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अभी शोक व्यक्त किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
इस दर्दनाक घटना पर जान गंवाने वाले 12 लोगों को सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।