Rajasthan Rain: दिल्ली के बाद अब जयपुर में हुआ बड़ा हादसा, बेसमेंट में घुसा पानी, 3 लोगों की मौत
पूरे इलाके में इस वक्त पानी भरा हुआ है, एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है।;
Rajasthan Rain: जयपुर। दिल्ली के बाद अब राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़े हादसे की ख़बर सामने आ रही है। यहां गुरूवार को विश्वकर्मा इलाके में सड़क किनारे बने एक बेसमेंट (Basement) में बारिश का पानी भर गया। बेसमेंट (Basement) में डूबने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।
bजानकारी के मुताबिक, पूरे इलाके में इस वक्त पानी भरा हुआ है, एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। बता दें कि वहां तेज बारिश के कारण ही कुछ जगहों से मकानों के ढहने की खबरें सामने आ रही है।