गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे वृंदावन, बांके बिहारी मंदिर में किए दर्शन
मथुरा में मतदाताओं का पढ़ेंगे मन
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह आज गुरूवार को मथुरा पहुंच गए है। उन्होने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। इसके बाद वे ब्रज क्षेत्र के चुनावी रण में उतरेंगे। वह मथुरा के पदाधिकारिओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।गोवर्धन विधानसभा के गांव सतोहा में वह घर-घर जनसंपर्क भी करेंगे।
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया अमित शाह दोपहर 1ः25 बजे विधानसभा चुनाव के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं दोपहर 3ः05 बजे गोवर्धन विधानसभा के ग्राम सतोहा में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। इसके बाद शाम 4ः15 बजे दादरी विधानसभा के तुगलपुर गांव में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। 5ः15 बजे दादरी विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। इसके उपरांत जिले के विधानसभा चुनाव पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गुरूवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वह कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। सिंह दोपहर एक बजे मोदीनगर के सीकरी महामाया मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1ः25 बजे एबीएस गार्डन, हापुड़ रोड, मोदीनगर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। रक्षा मंत्री मोदीनगर में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे।