Bihar Metro Train : पटना ही नहीं बिहार के इन शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो
Bihar Metro Train : कैबिनेट की बैठक के बाद अपर सचिव एस सिद्धार्थ ने मेट्रो के संबंध में जानकारी दी।;
Bihar Metro Train : बिहार। पटना ही नहीं बिहार के दूसरे शहरों को भी मेट्रो की सुविधा मिलेगी। कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं उनमें से एक है पटना के अलावा अन्य शहरों में भी मेट्रो की सुविधा दिया जाना। इस बैठक में 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
जानकारी के अनुसार बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेट्रो को दूसरे शहर में भी चलाने का प्रस्ताव रखा गया। पटना के अलावा गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में मेट्रो चलाई जाएगी। इस फैसले से इन जिलों में रहने वाले लोग खुश हैं।
कैबिनेट की बैठक के बाद अपर सचिव एस सिद्धार्थ ने मेट्रो के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, गया, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में मेट्रो चल सके इसके लिए पहले फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी इसके बाद डीपीआर बनाया जाएगा। इसके पहले मेट्रो चलाने का प्रस्ताव केवल पटना के लिए थे लेकिन अब इसे अन्य शहरों के लिए भी बढ़ा दिया गया है।
मेट्रो के अलावा बिहार कैबिनेट ने विधानमंडल के सत्र के लिए भी मंजूरी दी। विधानसभा का सत्र 22 से 26 जुलाई तक चलेगा। इसके आलावा बिहार सरकार ने खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर खेल क्लब के गठन को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत समय - समय पर खेल क्लब को अनुदान दिया जाएगा और जहां खेलने के मैदान नहीं है वहां भूमि अधिग्रहित करके खेल का मैदान बनाया जाएगा।