Pushpak Express News: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह सुनकर कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन से कटकर 7 की हुई मौत
Pushpak Express News: महाराष्ट्र के परांडा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया l;
Pushpak Express News: महाराष्ट्र के परांडा रेलवे-स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है l जहां पुष्पक ट्रेन के अंदर आगे लगने की अफवाह अचानक से उड़ गई l जिसके बाद अंदर बैठे यात्री काफी घबरा गए l इस आग लगने की अफवाह सुनकर घबराये हुए यात्रियों में से कुछ कूदकर जान बचाने की कोशिश में लग गए l लेकिन जैसे ही यात्री ट्रेन से कूदे दूसरी तरफ़ से आ रही ट्रेन से यात्री कट गए l और उनकी तुरंत मौत हो गई l इस घटना को लेकर फिलहाल एक अधिकारी की तरफ़ से बताया गया है कि जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आ रही दूसरी ट्रेन के नीचे यात्री दब गए l
हादसा कैसे हुआ
अभी तक कि मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन रेलवे-स्टेशन के पास आए रही थी तभी मोटर मैन ने ब्रेक लगा दिया l जिसमें ट्रेन के पहिये मे से चिंगारियां निकली l जिसे देखकर ट्रेन के अंदर अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है l जिसके बाद ट्रेन में बैठी महिलाएं और बच्चे घबरा गए l लोगों मे दहशत फैल गई l तभी कुछ यात्री ट्रेन के कोच से कूदना शुरू कर देते हैं l
बता दें कि ट्रेन से कम से कम 35 से 40 लोग कूदे थे l कूदते समय यात्रियों ने यह नहीं देखा था कि दूसरी तरफ़ से भी ट्रेन आ रही है l और तभी दूसरी तरफ़ से आ रही बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर 7 यात्री कटकर मर गए l जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं l