नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद आप नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं हो रही है। अब सीबीआई ने उनके खिलाफ जासूसी केस में एफआईआर दर्ज कर ली है।
मनीष सिसोदिया पर भाजपा नेताओं की जासूसी करने का आरोप लगा है। भाजपा का कहना है कि मनीष सिसोदिया ने साल 2015 में फीडबैक यूनिट की स्थापना की थी। इसी फीडबैक यूनिट के माध्यम से भाजपा नेताओं पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान उन्होंने वैधानिक ढंग से भाजपा नेताओं की जासूसी कराई। जिसके आरोप में अब केस दर्ज कर लिया गया है।