34 राज्यों में घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या, केरल-मिजोरम बढ़ा रहे चिंता

Update: 2022-02-03 13:40 GMT

नईदिल्ली। देश के 34 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। हालांकि दो राज्यों में अभी बढ़ोतरी जारी है। यह जानकारी गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इस हफ्ते 10 प्रतिशत अधिक संक्रमण दर वाले 297 जिले हैं। पिछले हफ्ते इस तरह के जिलों की संख्या 406 थी। फिलहाल 5- 10 प्रतिशत संक्रमण दर वाले जिलों की संख्या 169 हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन औसत मामलों की संख्या 2.04 लाख है। सक्रिय मामले देश में 15 लाख 33 हजार हैं। पॉजिटिविटी रेट भी पिछले सप्ताह 12.98 प्रतिशत दर्ज़ की गई। पिछले 24 घंटों में एक लाख 72 हजार 433 कोरोना के मामले दर्ज़ किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 8 राज्यों में 50 हज़ार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, 12 राज्यों में 10-50 हज़ार सक्रिय मामले हैं और 16 राज्य़ों में 10 हजार से अधिक एक्टिव मामले हैं। केरल अकेला राज्य हैं, जहां सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज़ की जा रही है।

कोरोना के मामले घटे लेकिन बरतें पूरी सावधानी-

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने गुरुवार को लोगों को सावधान करते हुए कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। देश में कोरोना के मामले घटे जरूर हैं, लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। कोरोना के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए। मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है।

Tags:    

Similar News