देश में थमने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक नए मरीज
नईदिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर अब थमती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, मृतकों की संख्या में हो रहा इजाफा टेंशन बढ़ा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 1,61,386 नए मामले मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 1,67,059 केस दर्ज किए गए थे। पिछले एक दिन में 1733 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी।