गहलोत सरकार के मंत्री का मिड डे मिल घोटाले में आया नाम, आयकर ने 53 स्थानों पर मारे छापे
नईदिल्ली। आयकर विभाग ने आज बुधवार को बड़ा एक्शन लेते हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर छापे मारे है। ये कार्रवाई ये कार्रवाई मिड-डे मील में कमाई, पॉलिटिकल फंडिंग में टैक्स चोरी और शराब घोटालों के सिलसिले में की गई है। ख़ास बात ये है की इस कार्रवाई की जद में राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव भी आ गए हैं।उनके रिश्तेदारों के 53 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की की रेड पड़ी है।
जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां की जा रही है। कोटपूतली में मिड डे मील का राशन सप्लाई करने वाली जिस फैक्ट्री पर छापा पड़ा है, वह मंत्री की बताई जा रही है। इसके साथ ही मंत्री के जयपुर स्थित सरकारी और निजी आवास के अलावा कुछ ठिकानों पर टीमें मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ में छापा -
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीमों ने 12 से अधिक कारोबारियों के रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई स्थित घरों पर एक साथ छापा मारा है। छापे में रायपुर के 50 से अधिक अफसर शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये शुरुआत हैं। मैंने पहले ही कहा था छापा पड़ेगा। अभी आईटी आया है। अब पीछे-पीछे ईडी भी आएगा।
आयकर विभाग के एक अधिकारी के अनुसार रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टरी कारोबारी रामदास अग्रवाल, उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां छापा मारा है गया।इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व सीए अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश दी गई है।