Swarail App: IRCTC ने लॉन्च किया नया रेलवे ऐप, ट्रेन टिकट से लेकर अब ट्रेन की हर दिक्कत से मिलेगा छुटकारा
भारतीय रेलवे के IRCTC प्लेटफार्म ने नया ऐप SwaRail लॉन्च किया है जो रेलवे से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को चुटकियों में दूर करेगा।;
SwaRail App: रोजाना बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं टिकट से लेकर हर तरह की जरूरत का ख्याल भारतीय रेलवे भी रखता है। इसी सुविधा को आगे बढ़ते हुए भारतीय रेलवे के IRCTC प्लेटफार्म ने नया ऐप SwaRail लॉन्च किया है जो रेलवे से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को चुटकियों में दूर करेगा। चलिए जान लेते हैं इसकी खासियत...
कैसे काम करता है यह SwaRail ऐप
आपको बताते चले की रेलवे के आईआरसीटी प्लेटफार्म ने इस SwaRail ऐप को लॉन्च किया है। जिसमें इसका साथ CRIS ने भी दिया है। इस ऐप की खासियत यह है कि, अलग-अलग डिजिटल सर्विस को एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट किया गया है, जिसमें पैसेंजर एक ऐप की मदद से टिकट बुक करने से लेकर फूड और कंप्लेन तक सभी काम एक जगह पर कर सकते हैं।
फिलहाल यह ऐप चुनिंदा मोबाइल वर्जन पर ही मौजूद है। जल्द ही आम यूजर्स के लिए IRCTC की ओर से इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
सभी प्रकार की टिकट हो सकेगी बुक
आपको बताते चलें कि, इस खास ऐप में जनरल, रिजर्वेशन और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। IRCTC ऐप के मुकाबले यह ज्यादा सुविधाजनक है। नया ऐप आने वाले दिनों में ज्यादा यूज में लाया जा सकता है।