Karnataka CM: कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की बड़ी मुश्किलें, 6 नवंबर तक पूछताछ के लिए किया तलब

मैसूर भूमि घोटाले के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक सीएम को नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक उन्हें 6 नवंबर तक पूछताछ के लिए बुलाया गया है।;

Update: 2024-11-04 14:35 GMT

MUDA Scam Case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी सिद्धारमैया को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर उन्हें मैसूर भूमि घोटाले के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक उन्हें 6 नवंबर तक पूछताछ के लिए बुलाया गया है जिस दौरान कई सवाल किया जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री पर लगे है ये आरोप

आपको बताते चले कि, मैसुरू शहरी विकास प्राधिकरण यानी की एमयूडीए के जमीन घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर कहीं आप तय किए गए हैं इसमें यह आरोप लगाया गया कि, भूमि को लेकर जो आवंटन किया गया था वह भीम के अनुरूप नहीं था। इस मामले को लेकर लोकायुक्त कार्रवाई कर रहा है। 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिया नोटिस का जवाब 

यहां पर हाल ही में मिले नोटिस को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि, "हां, मैसूर लोकायुक्त ने MUDA के संबंध में नोटिस जारी किया है. मैं छह नवंबर को मैसूर लोकायुक्त के पास जाऊंगा। इसके अलावा उन्होंने अपने पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है उनका कहना था कि उनके खिलाफ किया जा रहे दावे राजनीति से प्रेरित हैं और उनके मान सम्मान को धूमिल करने का प्रयास है। इसके अलावा भूमि आवंटन के लिए कानूनी नियम का पालन करने की बात कही थी।

सीएम के अलावा और किस पर लगा आरोप

यहां पर मुख्यमंत्री के अलावा उनकी पत्नी पार्वती बीएम और उनके करीबी रिश्तेदारों देवराजू, मलिकार्जुन स्वामी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Tags:    

Similar News